दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अगस्त। बचेली से दुगेली, श्यामगिरी होते हुए नकुलनार जाने वाली मार्ग की हालत खस्ताहाल है। इस 18 किमी लंबी सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग द्वारा प्रकरण तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। लगभग 2 करोड़ के इस कार्य में सडक़ सहित पुलिया, नाली, रिटर्निगं वॉल शामिल हंै।
जानकारी अनुसार वर्ष 2017-18 में इस नकुलनार से बचेली तक सडक़ चौड़ीकरण व डामरीकरण किया गया, लेकिन इसी बीच में पुराने पुलिया पर ही डामरीकरण किया गया, नया पुलिया नहीं बनाया। जिससे वर्तमान में पुलिया की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। श्यामगिरी के पास घाट है कुछ किमी तक कार्य ही नही ंहुआ है। जिसके कारण डामर उखड़ चुके है, सडक़ खराब हो चुका है, गिट्टी उखड़ रही है। लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही है। दुपहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो रहे हंै।
लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष मार्ग की स्थिति से अवगत कराते हुए लोक निर्माण विभाग को शिकायत की गई थी। लेकिन सडक़ की हाल अभी तक जर्जर है, पता नहीं कब सही होगा।