दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा ,11 अगस्त। शनिवार को गीदम थाना अंतर्गत इंद्रावती नदी के पार घने जंगलों में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुई। इस दौरान पल्लेवाया प्लाटून मिलिशिया कमांडर वेक्को को मारा गया। इस नक्सली पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। घटनास्थल की तलाशी के दौरान विभिन्न विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि इंद्रावती नदी पार के क्षेत्र गुमलनार गिरसपारा और करकावड़ा के जंगलों में नक्सलियों के लीडरों की मौजूदगी है। इनमें शगुन कृष्णा और मि_ू प्रमुख लीडर थे। इसके आधार पर बस्तर फाइटर और जिला आरक्षी बल के जवानों को रवाना किया गया।
बारिश की वजह से इंद्रावती नदी में पानी का बहाव तेज था। इसके बावजूद जवानों ने सावधानीपूर्वक इंद्रावती पार की। इसके उपरांत संबंधित क्षेत्र में पहुंचे। पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी की गई। इसके जवाब में जवानों द्वारा गोलीबारी की गई। पुलिस का पलड़ा भारी होता देख नक्सली घटना स्थल से भाग निकले। पुलिस द्वारा घटनास्थल की तलाशी ली गई। जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया।
उक्त नक्सली की पहचान परमेश वेक्को (25 वर्ष) के रूप में हुई। उक्त नक्सली पल्लेवाया प्लाटून मिलिशिया कमांडर के पद पर कार्यरत था। यह नक्सली विभिन्न वारदातों में शामिल था। पुलिस थाना बारसूर में इसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
राज्य शासन द्वारा इस नक्सली पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। यह नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत बांगापाल थाने के पल्लेवाया मेटागुडेम का निवासी था।
पुलिस द्वारा घटनास्थल की तलाशी के दौरान विभिन्न विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई। इसमें 12 बोर की बंदूक, बीजीएल सेल, बीजीएल लांचर, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली पि_ू और नक्सली उपयोग की सामग्रियां शामिल थी।