दन्तेवाड़ा
तिरंगा यात्रा में विधायक हुए शामिल
11-Aug-2024 2:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 11 अगस्त। नगर में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में वार्ड क्रं. 16, बंगाली कैंप नंबर 2 के मंगल भवन से यह रैली निकाली गई, मेन रोड गौरव पथ होते हुए पुराना मार्केट व पूरे नगर में भ्रमण किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हर युवा, पुरूष महिला देशभक्ति के रंग में दिखे। सभी ने हाथ में तिरंगा थाम भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारे लगाकर नए जोश का संचार किया। हर घर, हर शासकीय कार्यालय, हर गली में तिरंगा अपनी शान से लहराए इसके तहत 15 अगस्त तक इस अभियान का आयेाजन किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे