दन्तेवाड़ा

बचेली संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 अगस्त। बचेली संकुल 1 का संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन मंगल भवन में किया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी विवेक चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित लगभग 114 पालक, जन प्रतिनिधियों, नागरिकों तथा शिक्षको ने भाग लिया। सरस्वती वंदना व राज्य गीत के साथ बैठक शुरू होने के बाद शिक्षक लक्ष्मी शार्दुल ने नई शिक्षा नीति के सभी मुख्य बिंदुओं व उद्देश्यों को बताया।
संकुल प्राचार्य मीना डॉली दयाल व संकुल समन्वयक शैलेष साहु ने मेगा बैठक के सभी 12 बिंदुओं को बताया तथा इस बैठक की आवश्यकता व महत्व को समझाया, जिसे पालकों ने बड़ी उत्सुकता से सुना व परिपालन में अपनी सहमति जताई।
शिक्षा बिंदु के रूप में व्याख्याता परीक्षा चन्नावार ने अच्छे पालकत्व व पालकों का अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारी विषय में अपने विचार व्यक्त किये। व्याख्याता रूपा झा ने कैरियर काउसिंलिंग और रोजगार के अवसरो के लिए शिक्षा के विकल्पों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
शिक्षिका वंदना वहीदा बेगम ने शासन की शैक्षिक योजनाओ की या सुविधाओ के विषय में बताया। जिसमें न्यौता भोजन या समुदाय को शिक्षा से जोडऩे जैसी योजनाओं की प्रशंसा की गई।
समुदाय की ओर से गणमान्य नागरिको के रूप निलेश पाटले, हरीश शर्मा पालकों में स्कूल, पालकत्व व बच्चों से संबंधित समस्याओ व उसके समाधान में गंभीर चर्चा में भाग लिया।
आत्मरक्षा के लिए कराटे, दूरस्थ बच्चो के लिए वाहन की मांग, 9वीं कक्षा की शाला त्यागी माता के द्वारा ओपन स्कूल फॉर्म भरवाने में मदद की मंाग भी रखी।
जनप्रतिनिधि किरण जायसवाल, बीना साहू, दमयंती साहू, रीना दुर्गा, किरण भदौरिया ने बच्चो के सर्वागींण विकास के लिए शासकीय विद्यालयों शिक्षकों की भागीदारी व शासन की योजनाओ की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
एसएमडीसी सदस्य के रूप में संतोष दास ने पालकत्व तथा स्कूल शिक्षक की महानता के विषय में अपने विचार से सबको भव विभोर कर दिया। अंत में प्रधानाध्यापिका चंद्रकला ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन व बैठक की स्मृति में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वेदव्यास गंगराले द्वारा किया गया।