दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 8 अगस्त। नई दिल्ली में 7 अगस्त को सम्मान समारोह में कोयला और खान मंत्री जी.किशन रेड्डी और सतीश चंद्र दुबे ने एनएमडीसी लिमिटेड के 14 एमएल, एवं 14 एनएमजेड को वर्ष 2022-23 के लिए फाईव स्टार रेटिंग प्रदान की। अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी, एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद और किरंदुल परियोजना प्रमुख संजीव साही, मुख्य महाप्रबंधक ने यह सम्मान ग्रहण किया।
5 स्टार रेटिंग हेतु खानों में उत्खनन, पर्यावरण संतुलन, जीरो एक्सीडेंन्ट, उत्तम लौह अयस्क गुणवत्ता, सुरक्षा उपायों, कम ईंधन खपत, कम विद्युत खपत आदि श्रेणियों को भी ध्यान में रखा जाता है।
बैलाडीला परियोजना छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले में सुदूर वनक्षेत्र में स्थित है। यहां लौह अयस्क की सबसे पुरानी खदानें स्थित हैं। एनएमडीसी की बैलाडीला खदानें आदिवासी जनसमुदाय के सामाजिक विकास, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं, कौशल विकास और स्वच्छ पेयजल एवं बुनियादी सुविधाओं जैसी विभिन्न श्रेणियों में सीएअसार के तहत कार्य करती है। यह सम्मान मिलने पर परियोजना अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।