दन्तेवाड़ा

चोलनार शिविर में 110 आवेदनों का निदान
08-Aug-2024 10:38 PM
चोलनार शिविर में 110 आवेदनों का निदान

दंतेवाड़ा, 8 अगस्त। कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत चोलनार में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया गया।   शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न मांगों और समस्याओं के 508 आवेदन लगभग प्राप्त हुए थे और मौके पर ही लगभग 110 आवेदनों को निराकृत किया गया। शिविर में चोलनार के अलावा अन्य ग्रामों के निवासी भी भारी संख्या में उपस्थित हुए। जहां पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण की समस्याओं को विधिवत त्वरित निराकरण करने की पहल की गई।

 जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए विभाग प्रमुखों से कहा कि शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजना है इसका लाभ शिविर स्तर पर आए पात्र हितग्राहियों को अवश्य दिलायें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत शिविर में आए ग्रामीणों को एक-एक पौधा भी वितरित करें।

 कार्यक्रम के अंत में सीईओ ने गायत्री प्रज्ञा पीठ प्रांगण में नारियल के पौधे का भी रोपण किया। इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग द्वारा 8 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 11 शिशुओं के अन्नप्राशन की रस्म अदायगी की गई। साथ ही आधार कार्ड से संबंधित 53 आवेदन में 34 आवेदनों को अपडेसन, 19 नवीन आधार कार्ड बनाए गये।

शिविर स्थल में विभागों के अधिकारियों द्वारा द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों से लाभान्वित होने की अपील की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि जन और सीईओ जनपद पंचायत प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट