दन्तेवाड़ा
कीचड़ से गिर रहे, शिव मंदिर जाना भक्तों के लिए हुआ दूभर
29-Jul-2024 10:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 29 जुलाई। लगातार हुई बारिश के बाद गौरव पथ मुख्य मार्ग पर स्थित वन विभाग कार्यालय के गेट के पास कीचड़ हो जाने के वजह से परिसर स्थित शिव मंदिर में भक्तों का मंदिर तक जाना दूभर हो गया है।
दरअसल वन विभाग कार्यालय परिसर में भगवान शिव का मंदिर है, साथ ही अभी सावन का महिना चल रहा है ऐसे में शिवभक्त बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने यहां पहुंच रहे हंै, लेकिन गेट से लेकर मंदिर तक कीचड़ होने वजह से आ रहे भक्त फिसल कर गिर रहे हंै, कीचड़ इतना ज्यादा है कि जाने के लिए भी डर रहे हंै।
कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए आवासीय क्षेत्र भी है। लोगों को आने जाने में दिक्कतें आ रही है। लोगों का कहना है कि जब शासकीय कार्यालय का यह हाल है तो आम जनता की समस्याओं पर कहां कोई कार्रवाई होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे