दन्तेवाड़ा

न्यायालय परिसर में पौधरोपण
16-Jul-2024 2:30 PM
न्यायालय परिसर में पौधरोपण

दंतेवाड़ा, 16 जुलाई। प्रधान जिला न्यायाधीश - अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार होता के निर्देशन में जिला न्यायालय में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। 

इस अवसर पर  प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। इस कड़ी में जिला न्यायालय परिसर में उक्त अभियान के तहत वृक्षारोपण में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नारियल, परिवार न्यायालय न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी द्वारा कटहल का, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार प्रधान द्वारा अमरूद, शैलेश शर्मा द्वारा कटहल, शांतनु देशलेहरे द्वारा अमरूद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डी .पी. सिंह दांगी द्वारा कटहल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के.के. देवांगन द्वारा आम का पौधा लगाया गया। 

साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपूर्वा दांगी, न्यायिक मजिस्ट्रेट शांति प्रभु जैन, अधिवक्ता संघ के सचिव हरी डेगल और वरिष्ठ अधिवक्ता विच्चेम पोदी ने भी फलदार और छायादार पौधे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने पेड़ों के संरक्षण की अपील भी की।
 


अन्य पोस्ट