दन्तेवाड़ा

सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान
12-Jul-2024 10:30 PM
सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान

बचेली, 12 जुलाई। एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नाला नालियों की सफाई तथा नालियों में कीटनाशक दवाई ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव, जीवीपी वाइंट की सफाई, निकाय में उपलब्ध जल स्त्रोतों की सफाई, सार्वजनिक हेड पंप एवं ओवरहेड टैंक के आस पास की सफाई वृहत स्तर पर किया जा रहा है।  यह अभियान भारत सरकार द्वारा प्राप्त स्प्ताहिक स्तर पर दिए जा रहे निर्देश के अनुसार किया जा रहा है। अभियान में पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारी ,स्वच्छता दीदी एवं नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट