दन्तेवाड़ा

30 जुआरियों से 57 हजार जब्त
29-Jun-2024 10:46 PM
30 जुआरियों से 57 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 29 जून। दंतेवाड़ा में पुलिस ने 30 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों से 57 हजार नगदी जब्त किया गया।

कटेकल्याण थाना अंतर्गत पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि क्षेत्र में जुआ संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में डीएसपी आशीष नेताम के नेतृत्व में टीम रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई।

 इस दौरान एक सूनसान मकान में 30 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। उक्त सभी आरोपी जुए के खेल में संलग्न थे।

 आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल और 52 ताश पत्ती बरामद की गई। मोबाइल फोन की जांच करने पर 8 हजार रुपए के का लेन-देन सामने आया। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट