दन्तेवाड़ा

जमीन विवाद, महिला को किया जख्मी
25-Jun-2024 10:17 PM
जमीन विवाद, महिला को किया जख्मी

दंतेवाड़ा 25 जून। दंतेवाड़ा के ग्रामीण इलाके में भूमि संबंधी विवाद में एक महिला को घायल हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि कटेकल्याण थाना अंतर्गत तोयलंका गांव में एक महिला जख्मी हो गई। तोयलंका में खेत में धान की बुवाई को लेकर एक ही परिवार में विवाद हो गया। एक परिवार के तीन सदस्य आपस में  भिड़ गए। बिंदु सोढ़ी अपने खेत में धान बुवाई कर रही थी। इसी दौरान उसके परिवार के कुम्मा और चैतू ने बिंदु पर हमला कर दिया। इस हमले में बिंदु घायल हो गई।  पुलिस को सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे।

उन्होंने मामले की विवेचना शुरू कर दी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


अन्य पोस्ट