दन्तेवाड़ा
एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास
21-Jun-2024 10:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनएमडीसी की बचेली परियोजना में योगाभ्यास किया गया। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक, बचेली कॉम्प्लेक्स ने योगाभ्यास और स्वास्थ्य के प्रति सजग जीवनशैली को अपनाने हेतु सभी को प्रेरित किया।
योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स के अधिकारियों-कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर दैनिक जीवन में योगाभ्यास के महत्व को रेखांकित किया गया।
इस अवसर पर बचेली वक्र्स परियोजना प्रमुख रबिंद्र नारायण, मुख्य महाप्रबंधक, पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), विभिन्न विभागाध्यक्षगण एवं श्रमिक संघों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे