दन्तेवाड़ा

न्यायाधीशों ने किया योग
21-Jun-2024 9:53 PM
न्यायाधीशों ने किया योग

दंतेवाड़ा, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में जिला न्यायालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। जिला न्यायाधीश ने बताया कि योग केवल शरीर की कुछ मुद्राओं या आसन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें स्वस्थ और संतुलित जीवन जीना सिखाता है, यह हमें अपनी सांसें, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करना सिखाता है, इससे हम सभी परिस्थितियों में शांत रहना और अपना ध्यान केंद्रित करना सीखते हैं।

कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश संतोष तिवारी, दीपक कुमार देशलेहरे, शांतनु देशलहरे, शैलेश शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट शांति प्रभु जैन, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री के.के.देवांगन सहित अन्य अधिवक्ता एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर अन्य न्यायिक कर्मचारी भी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट