दन्तेवाड़ा

एक्यूप्रेशर- चुंबकीय चिकित्सा शिविर शुरू, एमएमडब्ल्युयू इंटक किरंदुल की पहल
14-Jun-2024 3:20 PM
एक्यूप्रेशर- चुंबकीय चिकित्सा शिविर शुरू, एमएमडब्ल्युयू इंटक किरंदुल की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली /किरंदुल, 14 जून। किरंदुल नगर में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक के तत्वावधान में 12 जून से एक्यूप्रेशर, वाईब्रेशन व चुंबकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज बिना किसी दवाईयों के इन पद्धतियों के द्वारा होगा। किरंदुल के बीआईओपी स्कूल में हो रहे इस शिविर का शुभारंभ एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक व आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।

 19 जून तक चलने वाले इस शिविर में एक्यूपे्रशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ डॉ. वीआर चौधरी एवं डॉ. जीआर जाखड़ के द्वारा के द्वारा बिना दवाईयों के एक्यूप्रेशर, वाईब्रेशन व चुंबकीय चिकित्सा द्वारा सभी प्रकार के बीमारी का उपचार किया जाएगा।

 आठ दिवसीय शिविर सुबह 8 से 12 बजे तक शाम 4 से रात्रि 8 बजे तक होगा। इसमें पुराना सिरदर्द, साईटिका, आंख, कान, नाक, गले का रोग, मोटापा, कमर दर्द, घुटने का दर्द, शुगर, ब्लडप्रेशर, डिप्रेशन, बवासीर, लकवा व अन्य बीमारियां शामिल हंै।

शिविर के शुभारंभ के दौरान परियोजना प्रमुख पदमनाभ नाईक, बीके माधव, चिकित्सा प्रशासक डॉ. एमव्ही लाल, आर्सेलर मित्तल महाप्रबंधक वाय व्ही राघवलु, श्रमिक संघ से एके सिंह, विनोद कश्यप, राजेश संधु, देवरायलु, रोशन मिश्रा, बीआईओपी स्कूल प्राचार्य विश्वास एवं अन्य लोगो की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट