दन्तेवाड़ा
मॉकड्रिल से जांची क्षमता
13-Jun-2024 9:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 13 जून। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में आकस्मिक स्थितियों से प्रभावी निपटारे हेतु गुरुवार को मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत पुलिस के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
इसी कड़ी में जिले के सीमांत थानों थानों में मोबाइल चेकपोस्ट लगाई गई, जहां आवाजाही करने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान अतिरिक्त अधीक्षक रामकुमार बर्मन और स्मृति राजनाला द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी, कमलजीत पाटले, गोविंद दीवान राहुल उइके, उन्नति ठाकुर और अंजू कुमारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


