दन्तेवाड़ा

साडा कॉम्प्लेक्स हो रहा धराशायी
30-May-2024 4:27 PM
साडा कॉम्प्लेक्स हो रहा धराशायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 30 मई। नगर पालिका परिषद द्वारा साडा परिसर को धराशायी किया जा रहा है। इसके उपरांत बेहतर निर्माण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद द्वारा 1970 के दशक में साडा कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था, जिसमें तीन भागों का निर्माण कराया गया था। इसमें अधिकांश हिस्से में निजी दुकान संचालित की जा रही थी।

नगर पालिका प्रबंधन द्वारा परिसर के मध्य हिस्से को जर्जर मानते हुए गिराने की कार्रवाई विगत दिनों आरंभ की गई, जो दो दिनों से लगातार जारी रही।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मेरिया ने ‘छत्तीसगढ़’को  बताया कि साडा कॉम्प्लेक्स परिसर के डिस्मेंटलिंग की प्रक्रिया जारी है। जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके उपरांत परिषद की बैठक होगी। जिसमें इस पर नवीन कार्य संबंधी योजना बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पालिका प्रबंधन इस स्थान पर नवीन बेहतर निर्माण करना चाहता है। जिससे नगरवासियों को बेहतर सुविधा मिल सके।


अन्य पोस्ट