दन्तेवाड़ा

भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई
26-May-2024 10:51 PM
भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई

बचेली, 26 मई। नगर में 23 मई 2024 को धम्मदिप बद्धिस्ट सोसाइटी, बचेली के तत्वावधान में महाकारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सांय 7 बजे बौद्ध विहार बचेली में बुद्ध वंदना किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पी.रामैय्यन मुख्य महा प्रबंधक उत्पादन भी आई ओ एम बचेली कांपलेक्स उप महा प्रबंधक कार्मिक सौरभ कुमार एवं सहायक महाप्रबंधक कार्मिक  एम तिरुपति राव एवं एसकेएमएस के अध्यक्ष  जागेश्वर प्रसाद के द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण मोमबत्ती अगरबत्ती जलाया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जागेश्वर प्रसाद द्वारा तथागत भगवान गौतम बुद्ध के जीवन में घटित घटनाओं के बारे मेंं विस्तार पूर्वक बताया गया।

इस पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया। पारितोषिक वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि  पी.रामैय्यन मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन बी. आई .ओ. एम. बचेली परिसर के द्वारा आशीर्वचन प्रेषित किया एवं देश-विदेश में महकर्णिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं बौद्ध परंपरा के महत्व एवं विस्तार के बारे में बताते हुए तथा धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसाइटी, बचेली एवं समस्त उपस्थितियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

अंत में  संजय को खोब्रागड़े , कार्य कार्यकारी अध्यक्ष, धम्मदीप बद्धिस्ट सोसाइटी बचेली के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में ,श्री मन्नालाल मेश्राम ,महासचिव श्री उम्मत राव झाड़ी कोष अध्यक्ष, श्री लखन मेश्राम, संगठन सचिव ,श्री दिनेश सहारे ,कार्यालय, सचिव श्री अमित डोंगरे ,श्री धीरज गावड़े, श्री गिरवर प्रसाद मेश्राम, धम्मदीप बद्धिस्ट, सोसाइटी बचेली के समस्त पदाधिकारी कार्यकारी एवं सदस्य जिसमें महिलाओं एवं बच्चे सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट