दन्तेवाड़ा
खेल प्रशिक्षण शिविर सोमवार से
25-May-2024 11:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मई। जिले के सभी विकासखंडों में आगामी सोमवार से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव होगा।
इस विषय में खेल प्रशिक्षण प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि शिविर दो पालियों में संचालित किया जाएगा। शिविर में प्रात: 6 से 8 और सायं कालीन सत्र में 4 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट,मलखंब, जूडो - कराटे, बैडमिंटन, तैराकी और कबड्डी आदि खेलों का विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके फलस्वरुप विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। इसके साथ ही उनकी प्रतिभा में भी निखार आएगा। इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा विकासखंड मुख्यालयों में व्यायाम शिक्षकों से संपर्क किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


