दन्तेवाड़ा

पीएचसी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
12-May-2024 9:07 PM
पीएचसी में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 12 मई। रविवार को  फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर अन्तरराष्ट्रीय नर्स डे के रूप में बचेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्टाफ नर्सों व आरएचओ ने मनाया ।

सर्वप्रथम फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र के समक्ष सभी नर्सों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया, तत्पश्चात हिना टंडन सीएचओ ने  सभी नर्सो को  अपने नर्सिंग सेवा के प्रति प्रतिज्ञा दिलाई। फिर केक काटकर नर्स दिवस की शुभकामनाएं  सभी ने एक-दूसरे को दी।

इस अवसर पर स्टाफ नर्स संकरी मित्रा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डाला, फिर आरएचओ शकुन शेंडे ने अपने कविता व गीत के द्वारा नर्सो के सेवा कार्य  को  बखूबी दर्शाया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम  गीत संगीत नृत्य की प्रस्तुति सभी ने बढ़-चढक़र दी।

इस अवसर पर आर एम ए. प्रीति नवीन नैयर ,स्टाफ नर्स..संकरी मित्रा, उमा वती , संध्या सोरेन, खुशबू,सीपन, आर एच ओ, संध्या पात्रो, नीतू गुप्ता, शकुन शेंडे, अन्नपूर्णा सेन, राजेश्वरी दुर्गा, यामिनी देवांगन, मीना राव, और बाकी अन्य  स्टाफ रोमा तेलाम,  दीपा पटेल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट