दन्तेवाड़ा

वेतन पुनरीक्षण को लेकर प्रबंधन के रवैया से एनएमडीसी कर्मी नाराज
11-May-2024 2:05 PM
वेतन पुनरीक्षण को लेकर प्रबंधन के रवैया से एनएमडीसी कर्मी नाराज

आक्रोशित कर्मियों ने सीजीएम का किया घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 11 मई। एनएमडीसी कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर प्रबंधन व कर्मियों टकराव की स्थिति दिख रही है। पिछले एक सप्ताह से दोनों परियोजना मे कर्मचारी वर्क टू रूल के अनुसार कार्य कर रहे है। कर्मी ओवरटाइम में नहीं आ रहे,  मैन पावर की कमी होने के करण परियोजना में लौह अयस्क उत्पादन ठप्प सा हो गया है। जिसे एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

10 मई को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना मे प्रबंधन द्वारा दो पालियो में रोटेशन के आधार पर कार्य संचालन कराने का आदेश जारी कर दिया गया। जिसके बाद दोनों मजदूर संघ इंटक व एसकेएमएस के पदाधिकारी व सदस्यों ने इसके आदेश के विरोध में प्रशासनिक भवन पहुंचकर सीजीएम कार्यालय के पास जमकर नरेबाजी करते घेराव किया गया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण को विलम्ब हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है।


अन्य पोस्ट