दन्तेवाड़ा
ट्रक मालिक से वसूला 35 हजार का जुर्माना
09-May-2024 3:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 9 मई। बचेली नगर पालिका क्षेत्र में विगत दिवस को गाडर पुल नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क के पास डिवाइडर मे लगे 2 विद्युत पोल को वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 3695 द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था। इस संबंध में नगर पालिका अधिनियम 1961 में निहित धाराओं के तहत वाहन मालिक गुणवीत सिंह से 35763 रुपए जुर्माना वसूला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


