दन्तेवाड़ा
हर्षोल्लास से मनाया मलयालम नववर्ष विशु पर्व
14-Apr-2024 9:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली,14 अप्रैल। रविवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली में केरल समाज के लोगों ने मलयालम नववर्ष ‘विशु पर्व’ हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज के द्वारा अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना की। साथ ही इंडियन कॉफी हाउस में कार्यरत कर्मियों ने आईसीएच एवं गेस्ट हाउस में पूजन का आयेाजन किया।
समाज के लोगों ने बताया कि यह विशु पर्व अच्छी फसल होने की कामना से मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते हंै। दिन की खास शुरूआत विशुकानी से होती है। श्री कृष्ण को फूल, फल, सब्जियां, आभूषणों से सजाया जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


