दन्तेवाड़ा

इंटक ने रखी जल्द वेतन समझौता व ठेका मजदूरों को नियमित करने की मांग
09-Apr-2024 10:42 PM
इंटक ने रखी जल्द वेतन समझौता व ठेका मजदूरों को नियमित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 अप्रैल। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के प्रतिनिधिमंडल की हैदराबाद मुख्यालय से पधारे दिलीप मोहंती, निदेशक (उत्पादन) के साथ चली मैराथन बैठक में पिछले दो साल से अधिक समय से लंबित वेतन समझौते को जल्द से जल्द संपन्न करवाने के लिए पूरा जोर देकर अपनी बात रखी गई, जिसमें निदेशक (उत्पादन) ने जल्द ही वेतन समझौते पर बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।

 इसके साथ ही बैठक में रिक्त पदों पर नई भर्ती के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी कर दो माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया संपन्न करवाने, परियोजना में जूनियर असिस्टेंट के रिक्त पदों के लिए आतंरिक भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न करवाने, परियोजना में नियमित श्रेणी के कार्यों में ठेका प्रथा पर रोक लगाते हुए सभी ठेका श्रमिकों को रेगुलर करने, समेत अन्य मांगें शामिल हंै।

 निदेशक (उत्पादन) ने वेतन समझौता की बैठक जल्द से जल्द बुलाने साथ ही यूनियन द्वारा उठाए गए ज्यादातर मुद्दों पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया तथा जिन मांगों पर परियोजना स्तर पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है, उन पर स्थानीय प्रबंधन को पहल करने हेतु निर्देशित किया गया।

 बैठक में दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पादन) एवं (कार्मिक) अतिरिक्त प्रभार,  बी. वेंकटेश्वर्लू, अधिशासी निदेशक बचेली काम्प्लेक्स, यूनियन के अध्यक्ष देबाशीष पॉल, सचिव आशीष यादव सहित सभी विभागाध्यक्ष व यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट