दन्तेवाड़ा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने देखी घर से मतदान प्रक्रिया
08-Apr-2024 2:56 PM
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने देखी घर से मतदान प्रक्रिया

कुम्हाररास में वृद्ध मतदाता से संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 8 अप्रैल।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले ने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिले के कुम्हाररास निवासी वरिष्ठ मतदाता लक्ष्मी नारायण सोनी के निवास स्थल जाकर वहां घर से मतदान की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया।

इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक श्री सोनी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की उम्र लगभग 90 साल हो चुकी है। इस मौके पर श्रीमती कंगाले ने सोनी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। 

ज्ञात हो कि जिले में 85 प्लस वृद्व नागरिक तथा दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा के तहत मतदान दलों द्वारा उनका मतदान कराया जा रहा है। 
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहायक रिटर्निग ऑफिसर जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट