दन्तेवाड़ा

नहीं जला आज बंग समाज के लोगों के घर में चूल्हा
03-Apr-2024 10:14 PM
नहीं जला आज बंग समाज के लोगों के घर में चूल्हा

मनाया गया मां शीतला अष्टमी का पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी में 2 अप्रैल को महा शीतला अष्टमी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंग समाज के जनों के माध्यम से मां शीतला की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई है।

बंग समाज के जनों की माने तो, मां शीतला देवी शीतलता देने वाली होती है, उन्हें प्रसन्न करने के लिए बंग समाज के जन के घरों पर आज के दिन किचन में आग नहीं जलाया जाता है, ताकि मां शीतला की कृपा शीतलता के रूप में बनी रहे।  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोण्डागांव के डीएनके कॉलोनी स्थित काली मंदिर में चैत्र शीतल महाष्टमी पूजन का आयोजन किया गया।

इस बारे में काली मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, वर्ष 1964 में चैत्र माह के शीतला अष्टमी पर ही काली मंदिर की स्थापना की गई थी। तब से लगातार प्रतिवर्ष चैत्र शीतला महा अष्टमी के अवसर पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है।

इस अवसर पर महिलाएं तालाब से जल लाकर माता का स्नान, श्रृंगार करती हैं। इसके बाद उपासक पूरे विधि विधान से दिन में मां शीतला की पूजा-अर्चना करते हैं, वहीं मध्य रात्रि 12 बजे मां काली की उपासना यहां की जाएगी।

 पूजा-अर्चना के दौरान खास बात होती है कि, बंग समाज के जन अपने घरों पर किचन में आज के दिन चूल्हा या आज नहीं जलाते हैं, ताकि मां शीतला की कृपा बने रहे।


अन्य पोस्ट