दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली का लौह अयस्क उत्पादन में नवीन कीर्तिमान
01-Apr-2024 10:17 PM
एनएमडीसी बचेली का लौह अयस्क उत्पादन में नवीन कीर्तिमान

वित्तीय वर्ष में 157.22 लाख टन आरओएम व एलसीएफ उत्पादन 160.97 लाख टन रहा

सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत का फल - बी. वेंकटेश्वरलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 अप्रैल। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की प्रमुख लौह अयस्क उत्पादक परियोजना बचेली ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लौह अयस्क का रिकॉर्ड उत्पादन करते हुए उत्पादन व प्रेषण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस वित्तीय वर्ष में 157.22 लाख टन आरओएम उत्पादन हुआ। वहीं एलसीएफ उत्पादन 160.97 लाख टन रहा। वर्तमान वित्तीय वर्ष की इस उपलब्धि की तुलना में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वित्तीय वर्ष 2022-23 में आरओएम व एलसीएफ उत्पादन क्रमश: 147.16 लाख टन एवं 145.15 लाख टन था। निक्षेप क्रमांक 5 में आरओएम उत्पादन 93.37 लाख टन एवं एलसीएफ उत्पादन 97.00 लाख टन रहा। लौह अयस्क उत्पादन व प्रेषण में पिछला रिकॉर्ड वर्ष 2022-23 की तुलना में श्रेष्ठ उत्पादन करते हुए एनएमडीसी बचेली परियोजना ने यह नया कीर्तिमान रचा है।

 बचेली कॉम्प्लेक्स ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल, मई, जून, अगस्त, अक्टूबर, दिसम्बर, फरवरी तथा मार्च महीनों की अवधि में उत्कृष्ट मासिक प्रदर्शन करते हुए यह नवीन उपलब्धि अर्जित की है। बचेली कॉम्प्लेक्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सडक़ मार्ग से 16.37 लाख टन प्रेषण कर अब तक के किसी भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है।

परियोजना के प्रमुख बी. वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक ने इस कीर्तिमान के लिए सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी वित्तीय वर्ष में भी बचेली परियोजना उत्पादन एवं उत्पादकता के नवीन आयाम छूकर उत्पादन एवं प्रेषण के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी


अन्य पोस्ट