दन्तेवाड़ा

चेक पोस्ट में कार से 6 लाख बरामद
01-Apr-2024 8:38 PM
चेक पोस्ट में कार से 6 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल।
सोमवार को जिला मुख्यालय के समीप पातररास स्थित स्थैतिक जांच दल ने एक वाहन से 6 लाख रुपये बरामद किया।

दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक जांच दलों द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिससे चुनाव में अवैध साधनों का प्रयोग रोका जा सके।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय के समीपस्थ पातर रास स्थित स्थैतिक जांच दल द्वारा सोमवार को एक वाहन से 6 लाख रुपये बरामद किया गया। जांच दल द्वारा वाहन सीजी 17 के 1711 को रोका गया। उक्त वाहन की सघन जांच की गई। जिसमें वहां में 6 लाख पाए गए। 

वाहन चालक रंजीत नाग से इस विषय में पूछताछ की गई। उक्त राशि के स्रोत के विषय में वाहन चालक द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके फलस्वरुप दल प्रभारी द्वारा 6 लाख जब्त किए गए।


अन्य पोस्ट