दन्तेवाड़ा
निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश
28-Mar-2024 3:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 मार्च। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कर्मियों हेतु गुरुवार को चुनाव प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान यूपी पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद्राकर ने केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करने में पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका बताई। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। जिससे इसी प्रकार की भी घटना न हो सके। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण थाना प्रभारी अमित बेरिया, चुनाव सेल से सहायक उप निरीक्षक वकिल प्रसाद और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


