दन्तेवाड़ा

नक्सली ने किया समर्पण
28-Mar-2024 11:09 AM
नक्सली ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 मार्च। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अंतर्गत पुलिस को कामयाबी मिली। तेलम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष ने बुधवार को आत्म समर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से नक्सली संगठन छोडऩे की अपील की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य धारा में जुडऩे के अवसर का लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप  कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत तेलम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष चूला उर्फ सुले मंडावी (52 वर्ष) ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और द्वितीय कमान अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विवेक कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 उक्त नक्सली कटेकल्याण थाना अंतर्गत तेलम पंचायत के डोंगरी पारा का निवासी है। वह नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार और सडक़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने की घटना में शामिल था।

आत्मसमर्पण करने के फलस्वरुप उक्त नक्सली को 25 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि दी गई। इसके साथ ही राज्य शासन की पुनर्वास नीति का लाभ भी दिया जाएगा। इस सफलता में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 111 वाहिनी का प्रमुख योगदान था।


अन्य पोस्ट