दन्तेवाड़ा
फागुन मंडई: लमहा मार देखने जुटे ग्रामीण
23-Mar-2024 12:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 22 मार्च। दक्षिण बस्तर की प्रसिद्ध फागुन मंडई के पांचवे दिन पंचम पालकी माई जी की मंदिर से नारायण मंदिर पहुंचकर परंपरानुसार विधिवत पूजा-अर्चना एवं अन्य रस्म अदायगी के पश्चात् देर शाम वापस मंदिर पहुंचेगी। तत्पश्चात् आदिम आखेट नृत्यों की परम्परा में ’’लमहा मार’’ नृत्य का आयोजन होगा। जिसमें खरगोशों के आखेट की आदिम परम्परानुसार नृत्य गान द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
9 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का ग्रामीणों में विशेष महत्व है। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण इन परंपराओं को देखने जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। जिले के देवी - देवता जिला मुख्यालय मंडई में शिरकत करने अनिवार्य रूप से प्रतिवर्ष पहुंचते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


