दन्तेवाड़ा

अति संवेदनशील गुमियापाल में विशेष शिविर
16-Mar-2024 10:34 PM
अति संवेदनशील गुमियापाल में विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 16 मार्च। जिले के अति संवेदनशील गुमियापाल में भी पुलिस और प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्ड बनाए गए।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा में जिला और पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को हर संभव सहायताएं मुहैया कराया जा रहा है। जिससे नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी क्रम में किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

किरंदुल नगर में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान रोगियों को दवा वितरण भी किया गया।

जिले के अति संवेदनशील गुमियापाल में भी पुलिस और प्रशासन द्वारा आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाने शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्ड बनाए गए। इस शिविर से ग्रामीणों को गांव में ही शासकीय सुविधाओं का लाभ मिला। ग्रामीणों ने शिविर आयोजन किए जाने पर सराहना की।

बच्चों को मिली खेल सामग्री

पुलिस प्रशासन द्वारा गुमियापाल में नागरिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत शिविर लगाया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों को खेल सामग्रियां वितरित की गई। इनमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, केैरम और क्रिकेट सामग्रियां शामिल हैं।

इस दौरान गांव में संचालित आश्रम के छात्रों से अफसरों ने संवाद किया। उनके भविष्य के लक्ष्य पूछे।

शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, उपी पुलिस अधीक्षक गोविंद दीवान, तहसीलदार जीवेश शोरी, रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल और थाना प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट