दन्तेवाड़ा

स्वच्छता पखवाड़ा शुरू कार्यालय परिसर में झाडू लगाकर की सफाई
16-Mar-2024 10:32 PM
स्वच्छता पखवाड़ा शुरू कार्यालय परिसर में झाडू लगाकर की सफाई

बचेली,16 मार्च। एनएमडीसी बचेली परियोजना में शनिवार से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत हुई। प्रशासनिक भवन के प्रांगण में परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी ने प्रशासनिक भवन कार्यालय के परिसर में झाडू़ लगाकर सफाई की गई।

31 मार्च तक चलने वाल इस पखवाड़ा में तिथिवार स्वच्छता कार्यक्रम होंगे। सफाई कार्यक्रम के अलावा कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के लिए प्रतियेागिताएं भी आयेाजित होगी। परियोजना प्रमुख समेत सभी ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने व इसके लिए समय देने की बात की।

इस दौरान उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, वित्त महाप्रबंधक अजय द्विवेदी, सामाग्री उपमहाप्रबंधक श्रीधर रेड्डी, कार्मिक उपमहाप्रबंधक सौरभ कुमार मिश्रा, सिविल सहायक महाप्रबंधक सुशील पांडे, कार्मिक सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, तिरूपति राव, वित्त वरिष्ठ प्रबंधक के भानुप्रसाद, श्रमिक संगठन से आशीष यादव, देवाशीष पॉल, जागेश्वर प्रसाद मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट