दन्तेवाड़ा

पिता की हत्या, नाबालिग बेटा गिरफ्तार
26-Feb-2024 10:22 PM
 पिता की हत्या, नाबालिग बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 26 फरवरी। बेटे ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को रविवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि बारसूर थाना अंतर्गत ग्राम हिड़पाल में शुक्रवार को मृतक माटा कश्यप नया मकान बना रहा था।  उसने अपनी पत्नी काटे से महुआ की शराब की मांग की। इस पर पत्नी ने शराब न होने की बात कही। जिस पर वह अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। इसी दौरान उसका बेटा वहां आ गया और पास में रखे धारदार हथियार से अपने पिता के कंधे पर पर घातक प्रहार किया। जिससे उसके पिता की मृत्यु हो गई।

घटना उपरांत विधि से संघर्षरत बालक फरार हो गया था। बारसूर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा फरार बालक की पतासाजी की गई और उसे रविवार को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट