दन्तेवाड़ा

सिस्टम में दिक्कत, आधार कार्ड बनना रूका, आवेदक भटक रहे
10-Feb-2024 2:06 PM
सिस्टम में दिक्कत, आधार कार्ड बनना रूका, आवेदक भटक रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 फरवरी।
वर्तमान समय में किसी नागरिक को किसी भी शासकीय योजना का लाभ हासिल करने हेतु आधार कार्ड प्रमुख दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड में किसी प्रकार की भी त्रुटि होने पर उक्त व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का फायदा लेने में समस्याएं आती है।

जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय के सामने स्थित पूर्व जिला कार्यालय भवन में आधार सुविधा केंद्र संचालित कराया गया है। जिससे नागरिकों को आधार संबंधी सेवा आसानी से मिल सके।  

इस केंद्र में प्रशासन की मंशा पर पलीता लगता नजर आ रहा है। यहां आने वाले आवेदकों को आधार संबंधी कार्य हेतु भारी परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। इससे संबंधित व्यक्तियों का समय जाया होता है ।

इस केंद्र में पहुंचे आवेदक विनोद ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि इस आधार सेवा केंद्र में 12 बजे से पहुंचा हूं। मुझे अपने आधार कार्य का कार्ड का अद्यतन करवाना है, परंतु 3 घंटे उपरांत 3 बजे मेरा आधार कार्ड अद्यतन हो सका। आधार कार्ड की वजह से मेरा पूरा दिन लग गया। जिससे मैं दूसरे कार्य नहीं कर सका।

सिस्टम की वजह से समस्या
आधार सेवा केंद्र में कार्यरत ऑपरेटर से आधार संबंधी सेवाओं में विलंब होने का कारण पूछा गया। इस संबंध में बताया गया कि सिस्टम की वजह से समय लग रहा है । सिस्टम की मरमत होने पर मरम्मत होने पर कम समय में सेवा दी जा सकेगी।

व्यवस्था होगी दुरुस्त - एसडीएम
इस समस्या की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा को दी गई। उन्होंने कहा कि आधार सेवा केंद्र में सेवा देने में विलंब क्यों हो रहा है? इसकी जानकारी ली जाएगी। नागरिकों को समय सीमा में सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट