दन्तेवाड़ा

हैदराबाद सेफा में, 11 को चेन्नई से मुकाबला
09-Feb-2024 10:15 PM
हैदराबाद सेफा में, 11 को चेन्नई से मुकाबला

बिहार ने रोमांचक  मैच में बेंगलुरु को 3-2 से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 फरवरी। लौह नगरी बचेली के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय आयरन कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन हैदराबाद सिटी ने गुजरात को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

11 फरवरी को हैदराबाद व चेन्नई के बीच में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, वहीं एमके यूनाईटेड क्लब बिहार व एचएएल बैगलोर के मध्य के रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

मैच के मध्यान्तर तक दोनों टीमे बिना गोल किये बराबरी पर रहे। मैच के 56 वें मिनट में बिहार ने पहला गोल दागा। वहीं 67 मिनट में बेंगलुरु ने एक गोल मारकर मैच को बराबरी पर ला दिया।

किक्स फा्रॅम पेनाल्टी के माध्यम से यूनाईटेड क्लब बिहार ने 3-2 से बेंगलुरु को हराया। नगर के फुटबॉल प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंच रोमांचक मुकाबला का आनंद ले रहे हंै। पूरा मैदान खचाखच दर्शको से भरा रहता है।


अन्य पोस्ट