दन्तेवाड़ा

नाबालिग को भगाया-रेप, गिरफ्तार
06-Feb-2024 10:15 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 फरवरी। नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने व रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जिले के किरंदुल थाना अंतर्गत आवेदिका द्वारा अपनी नाबालिगपुत्री के सोमवार को अचानक कहीं चले जाने की सूचना दी गई। किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद साहू द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव राय को जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने अपराध की गंभीरता के मद्देनजर जांच गठित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में जांच दल ने नाबालिग कन्या की तलाश शुरू की। प्रारंभिक जानकारी में उसका गीदम में पता लगा। पुलिस दल ने गीदम में उक्त कन्या को ढूंढ निकाला।

नाबालिग के मुताबिक राजेश सोनी (19 वर्ष) से उसकी पहचान हुई। इसके उपरांत आरोपी ने उसे गीदम बुलाया। जहाँ अपने मित्र के मकान में उसे रखा। आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप  किया।

पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।


अन्य पोस्ट