दन्तेवाड़ा
जन समस्याओं के निवारण के लिए शिविर
04-Feb-2024 8:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 4 फरवरी। राजस्व निरीक्षक मंडल, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर जन समस्या शिविर का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि अपने अनुभाग के अंतर्गत राजस्व मंडल में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करें।
उल्लेखनीय है कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व निरीक्षक मंडलों में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के उपरांत जनसमस्या निवारण शिविर जिले के सभी तहसीलों में फरवरी माह के द्वितीय शनिवार अर्थात 10 फरवरी 2024 और जिला मुख्यालय में तृतीय शनिवार अर्थात 17 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। आम जनता से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की जाती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


