दन्तेवाड़ा

सडक़ निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो करेंगे विरोध- बैज
01-Feb-2024 9:49 PM
सडक़ निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो करेंगे विरोध- बैज

सांसद का बचेली दौरा, कार्यकर्ताओं से मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 1 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज दंतेवाड़ा के बैलाडीला बचेली व किरंदुल नगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। गुरूवार को एनएमडीसी गेस्ट हाउस बचेली  में इंटक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद से मुलाकात की। साथ ही सांसद की एनएमडीसी बचेली प्रबंधन के साथ बैठक हुई।

दंतेवाड़ा से बचेली किंरदुल तक सडक़ की खराब व दुर्दशा वाली स्थिति के सवाल पर सांसद ने कहा कि हमारी सरकार लोक निर्माण विभाग के द्वारा सडक़ बनवा रही थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा सडक़ निर्माण कार्य बंद करा दिया गया है। वर्तमान में जल्द कार्य शुरू नहीं होता है तो हम विरोध करेंगे।

    जिला प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को गंभीर बीमारी के लिए मिलने वाला लाभ सही तरीके से नहीं मिलने की शिकायत संासद से की गई। जिस पर सांसद बैज ने कहा- मैं जिला कलेक्टर से इस संबंध में बात करूंगा, जल्द इसका लाभ दिलवाउंगा। दोपहर एक बजे जगदलपुर के लिए रवाना हुए। स्थानीय अपोलो अस्पताल एवं किंरदुल के परियोजना अस्तपाल में सोनोग्राफी मशीन व विशेषज्ञ नही नही होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हंै, इन अस्पतालों में मशीन लगाने व विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की मांग जनप्रतिनिधियो ने संासद से की।

   इस दौरान जिला महामंत्री सलीज रज़ा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, नरेन्द्र सोनी, रवि रेड्डी, मुकेश कर्मा, जीएस कुमार, हीरालाल कुशवाहा, मनोज साहा, फिरोज नवाब, जूलियन चेरियन, सलमान नवाब, विमल सलाम, आकाश निहाल, राहुल महाजन, जितेन्द्र चैधरी समेत अन्य कंाग्रेसी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट