दन्तेवाड़ा

तीन बम बरामद, किया निष्क्रिय
30-Jan-2024 9:03 PM
तीन बम बरामद, किया निष्क्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 जनवरी।
दंतेवाड़ा में पुलिस को नक्सली मोर्चे पर मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। संयुक्त पुलिस दल ने पुलिस थाना किरंदुल अंतर्गत हिरोली गांव के दक्षिण भाग से तीन आईईडी बरामद किया। जवानों ने निष्क्रिय किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें हिरोली गांव के समीप आईईडी लगाए जाने संबंधी जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा तत्काल संयुक्त पुलिस दल का गठन किया गया। जिसमें बम निरोधक दस्ता, जिला आरक्षी बल, किरंदुल थाना बल और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल शामिल थे। 

पुलिस द्वारा सावधानीपूर्वक आईडी की जांच की गई, जिसमें 3 किलोग्राम वजन का एक और पांच पांच किलोग्राम वजन के दो आईईडी नजर आए। पुलिस दल द्वारा एक आईईडी को निष्क्रिय किया गया। जिसका वजन करीब 3 किलोग्राम था। दो अन्य आईईडी को निष्क्रिय किया गया।

 पुलिस के मुताबिक नक्सलियों का उद्देश्य पुलिस दल को नुकसान पहुंचाना था। 


अन्य पोस्ट