दन्तेवाड़ा

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी श्रीनगर से गिरफ्तार
29-Jan-2024 8:32 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी श्रीनगर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जनवरी।
नाबालिग को भगाने-रेप के आरोपी युवक को बचेली पुलिस की टीम ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से पकडक़र बचेली लाया गया। पीडि़ता को बहला फुसलाकर आरोपी ले गया था ।

पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी अनुसार वर्ष 2023 में 11 जुलाई को प्रार्थिया ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिगबेटी 27 जून 2023 को बचेली से जगदलपुर जाने के लिए निकली थी। 28 जून को उसका फोन लगाने पर फोन बंद आ रहा था, तब जगदलपुर जाकर तलाश की तो बेटी जगदलपुर में नहीं थी। 
 
तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि मेन मार्केट बचेली बीडीएफ डेयरी दुकान में काम करने वाला राजकमल लोधी के द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है।

मोबाईल लोकेशन से आरोपी का पता चला
थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में पीडि़ता एवं आरोपी की तलाश की जा रही थी। पता तलाश के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) के होटल में काम कर रहा है।

मोबाईल लोकेशन के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर पता तलाश हेतु बचेली से टीम रवाना कर श्रीनगर के होटल में राजकमल लोधी को पकड़ा गया। पीडि़ता को बहला फुसलाकर भागकर शादी का झांसा देकर जबदरस्ती शारीरिक शोषण करना पाये जाने प्रकरण में धारा 366, 376 (2)(ढ) भादवि एवं 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी राजकमल लोधी  उम्र 23 वर्ष निवासी  बचेली को 27 जनवरी की दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायलय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमंाड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट