दन्तेवाड़ा
विस्फोट के आरोपी की अस्पताल में मौत
28-Jan-2024 10:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। विस्फोट के आरोपी की अस्पताल में मौत हो गई।
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा में विगत वर्ष अरनपुर सडक़ में शक्तिशाली आईईडी विस्फोट हुआ था। जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उक्त विस्फोट के आरोपी माड़वी पोदिया को पुलिस द्वारा शनिवार शाम को हिरासत में लिया गया था।
पुलिस ने शनिवार शाम करीब 5.30 बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उसका उपचार किया। उपचार के दौरान रात 12.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग कायम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही मौत के कारण का का खुलासा हो सकेगा। मामले की विवेचना जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


