दन्तेवाड़ा

सुरक्षा गार्ड के बावजूद चोरी, सीसीटीवी में कैद
17-Jan-2024 3:53 PM
सुरक्षा गार्ड के बावजूद चोरी, सीसीटीवी में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,17 जनवरी। 
एनएमडीसी की कर्मचारियों की आवासीय कॉलोनी टाउनशिप में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। टाउनशिप की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड को भी तैनात किया गया, इसके बावजूद चोरी हो रही हंै। हाल में हुई चोरी की घटना सुभाषनगर की है। जानकारी अनुसार शनिवार को सुबह 5 से 6 के बीच टाईप थ्री क्वाटर क्रं. 485 व 488 में छत से टीवी के डीटीएच छतरियों की चोरी की गई। 

यह मकान बी. रविकुमार व सुभाषचंद का है, वहीं पड़ोस में राजेश सिंह के घर पर लगे निजी सीसीटीव्ही कैमरे में चोर को ब्लॉक में घुसते साफ देखा जा रहा है। ब्लॉक में घुसकर चेारी करके सामान लेकर ब्लाक से बाहर निकलना की घटना कैमर में कैद हो चुकी है।

इस घटना की जानकारी व प्राथमिकी सूचना बचेली थाना में दे दी गई है। इसके अलावा परियोजना के अधिशासी निदेशक को इस घटना की लिखित सूचना दी गई है। 
कॉलोनी वासियों को कहना है कि सुरक्षा के लिए तैनात किए गए गार्डस की विश्वसनीयता तो नहीं रही है क्योकि चेारी की घटना कॉलोनी में पहली बार नहीं है। कर्मियों ने श्रमिक संगठन से भी मंाग की है कि कॉलोनियो में चेारी की घटनाओ में अंकुश लगाने के लिए जल्द ही कोई सख्त कदम उठाए जाये।

इसके अलावा एनएमडीसी कॉलोनी को छोडक़र पालिका के अन्य वार्डों में भी आये दिन चोरियां होते रहती है। पुलिस गश्त लगाने की मंाग नगरवासियों ने की है। 


अन्य पोस्ट