दन्तेवाड़ा
श्रीमद् भागवत कथा शुरू
16-Jan-2024 4:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी। जिले के कुआकोंडा विकासखंड अंतर्गत नकुलनार स्थित शिव मंदिर में सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने सहभागिता प्रदर्शित की।
उल्लेखनीय है कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में प्राचीन मंदिर स्थल पर श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह आयोजन जारी है।
शिव मंदिर समिति, नकुलनाथ द्वारा आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। कथा सप्ताह के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी वर्गों के भक्तों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान नन्हें बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से सराहनीय थी।
कथावाचक गोकर्ण महाराज द्वारा संगीतमय मधुर भागवत कथा का रस पान श्रद्धालुओं को कराया गया। प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक कथा सुनाई जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


