दन्तेवाड़ा

पति-पत्नी के झगड़े में समझाइश पर चाकू से वार, बंदी
03-Jan-2024 10:04 PM
पति-पत्नी के झगड़े में समझाइश पर चाकू से वार, बंदी

दंतेवाड़ा,  3 जनवरी। पति-पत्नी के झगड़े में समझाइश देने पर चाकू से वारकर हत्या के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 2 जनवरी की शाम  प्रार्थी इंदर जाल कोड़ेनार ने किरन्दुल थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 जनवरी  को संध्या लगभग 7 बजे पड़ोसी शम्भुनाथ यादव अपनी पत्नी के साथ अपने घर के आंगन में झगड़ा लड़ाई कर जोर-जोर से गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था, जिसे देख सुन कर प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ जाकर शम्भुनाथ यादव को समझाने लगे, इसी दौरान प्रार्थी का भाई प्रदीप जाल भी शम्भुनाथ यादव समाझाने लगा।

 जिससे शम्भुनाथ यादव अपने घर जाकर हाथ में चाकू लेकर आया और गुस्से तू समझाने वाला कौन होता है आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए रात्रि करीब 8 बजे हाथ में रखे चाकू से प्रार्थी के भाई प्रदीप जाल के छाती पर प्राणघातक वार किया जिससे छाती में गहरा चोट आने से बहुत ज्यादा खून बह रहा था।

प्रार्थी तत्काल थाना लेकर आया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तत्काल घायल को पुलिस वाहन से एनएमडीसी अस्पताल भर्ती कराया गया। 

अपराध कायमी पश्चात् पुलिस अफसरों के  मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद कुमार साहू के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी शम्भुनाथ यादव उम्र 48 वर्ष निवासी कोड़ेनार किरन्दुल जिला दन्तेवाडा छग को  3 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट