दन्तेवाड़ा

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 22 जख्मी
26-Dec-2023 9:34 PM
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 22 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
 दंतेवाड़ा, 26 दिसंबर।
दंतेवाड़ा में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 22 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से दो को अधिक चोटें आई। 

इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गीदम थाना अंतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 22 लोग सवार थे। उक्त वाहन छिंदनार से की ओर कासौली जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली बड़ेकरका गांव पहुंची थी। इसी दौरान चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। 

इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 22 व्यक्ति जख्मी हुए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में उपचार किया गया। इसके साथ ही दो घायलों को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भर्ती कराया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


अन्य पोस्ट