दन्तेवाड़ा

परियोजना में जल्द होंगी नई भर्तियां, 4 नंबर खदान को भी चालू करने प्रयास जारी- मोहंती
23-Dec-2023 9:33 PM
परियोजना में जल्द होंगी नई भर्तियां, 4 नंबर खदान को भी चालू करने प्रयास जारी- मोहंती

एनएमडीसी उत्पादन निदेशक का बचेली आगमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 23 दिसंबर। एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक एवं कार्मिक अतिरिक्त प्रभारी दिलीप कुमार मोहंती दंतेवाड़ा जिला बचेली परियेाजना में आगमन हुआ।

शनिवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए एनएमडीसी बचेली में होने वाले उत्पादन पर चर्चा की। देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का वर्ष 2030 तक 300 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। बैलाडीला बचेली व किरंदुल परियोजना महत्वपूर्ण है।

 वर्तमान समय में एनएमडीसी लौह अयस्क की नंबर वन कंपनी है। इस वर्ष बैलाडीला सेक्टर से 30-35 मिलियन टन लौह अयस्क के उत्पादन की संभावना है, पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20 प्रतिशत अधिक। राज्य सरकार का अच्छा सहयोग मिल रहा है।

छग सरकार के साथ संयुक्त कंपनी एनसीएल उससे भी कुछ खदान से उत्पादन का प्लानिंग कर रहे हैं। जिसमें खदान नंबर 4 है, उसे ही पहले शुरू करेंगे है, उसी दिशा में कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2026 तक उम्मीद है। किंरदुल के 14 नंबर व बचेली का 5 नंबर खदान के विस्तार की योजना है। रोजगार बढ़ाने पर भी कंपनी कार्य कर रही है। सरकार के नियानुसार आगामी समय में भर्तियां निकलेगी। 

एनएमडीसी, कर्मचारी अनुकूल कंपनी है कर्मचारियों के हित के बारे में सोचती है। श्रमिक संघ के साथ बैठक भी हुआ है उनके द्वारा दिये गये मुद्दो पर संज्ञान भी लिया गया है।


अन्य पोस्ट