दन्तेवाड़ा

नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे
21-Dec-2023 3:30 PM
नक्सलियों की कमर तोड़ेंगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर।
पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सलियों के आपूर्ति श्रृंखला को तोडऩे और छोटे कार्य दल की गतिविधियों की निगरानी हेतु आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे स्थापित किए गए हैं। दंतेवाड़ा, गीदम, कुआंकोंडा और कटेकल्याण शामिल हंै। 
इसी कड़ी में रेलवे स्टेशनों को भी सीसीटीवी क्लोज सर्किट टेलीविजन से लैस किया गया है। इनमें दंतेवाड़ा और भांसी के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को जानकारी में बताया कि जिले में जिले में कुल 512 क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे स्थापित किए गए हैं। इसके फलस्वरुप अपराध पर नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी। इसके साथी निगरानी में भी आसानी होगी।

60 मीटर तक करेंगे निगरानी
उक्त कैमरा के  विशेषता है कि इनके द्वारा 60 मीटर तक निगरानी की जा सकेगी। वहीं वाहनों की नंबर प्लेट को कैमरे में कैद किया जा सकेगा।
 


अन्य पोस्ट