दन्तेवाड़ा

हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु घासीदास जयंती
19-Dec-2023 9:09 PM
हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु घासीदास जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 दिसंबर।
नगर के सतनाम भवन में गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत गुरु घासीदास के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्र्यापण करते हुए किया गया। तत्पश्चात जैतखाम पर ध्वजारोहण किया गया। महासमुंद से आए नर्तक दल द्वारा पंथी नृत्य प्रदर्शित कर बचेलीवासियों का मन मोह लिया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटेश्वरलु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरईएस गीदम के अनुविभागीय अधिकारी जेम्स कुर्रे ने की थी। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य मौजूद रहे। 

सतनाम भवन परिसर में आरती वंदना, ध्वजारोहरण एवं गुरु घासीदास की गौरवगाथा पर आधारित मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।

समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जोगंस, सचिव जागेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष एलएन भारद्वाज समेत अन्य सदस्यों का योगदान रहा। इस दौरान समाज के सदस्या के अलावा अन्य लोगों की भी मौजूदगी रही। इससे पूर्व रविवार को शाम को सतनाम संदेश देते हुए गुरू शोभायात्रा निकाली गई थी। 


अन्य पोस्ट