दन्तेवाड़ा

आम के पेड़ में लहलहाने लगे बौर
18-Dec-2023 2:43 PM
 आम के पेड़ में लहलहाने लगे बौर

दंतेवाड़ा, 18 दिसंबर। दंतेवाड़ा में आम के पेड़ में बौर आने लगे हैं। जिले के नकुलनार गांव में बैंगनफली आम के पेड़  में बौर आने शुरू हो गए हैं।

आम के मालिक रवि भदौरिया ने  बताया कि बताया कि इस किस्म के पेड़ों में अन्य आमों की तुलना में बौर पहले ही फूलते हैं। बैगनफली गुणवत्ता में उत्तम किस्म के श्रेणी में आते हैं। इसके उपरांत कलमी और जैसी देशी आमों में बौर फूलते हैं।

 


अन्य पोस्ट