दन्तेवाड़ा

जंगल में चिमनी जलाकर जुआ खेलते 7 पकड़ाए
14-Nov-2023 8:44 PM
 जंगल में चिमनी जलाकर जुआ खेलते 7 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 नवंबर।
पुलिस ने जंगल में चिमनी जलाकर जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियो ंसे 15,500/ रूपये नगद एवं  ताश पत्ती जब्त की गई।

पुलिस के अनुसार  थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में 13 नवंबर की रात जुआ खेलने की शिकायत पर पुलिस टीम तैयार कर दबिश देने रवाना हुई।  थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांर्तगत करंजेनार, कुम्हाररास के बीच जंगल में चिमनी जलाकर कुछ लोग जुआ खेलते मिले। जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा।

कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये। करंजेनार, कुम्हाररास के बीच जंगल के फड़ में रेड कार्यवाही करने पर 7 जुआरियों को पकडक़र तलाशी ली गई। फड़ एवं कब्जे से कुल 15,500/रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ती व प्लास्टिक की चटाई व चिमनी जब्त कर सभी 7 जुआरियों के खिलाफ धुत अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुये  गिरफ्तार किया गया। 


अन्य पोस्ट